Union Human Resource & Development Minister Prakash Javadekar dismissed suggestions that the government is planning to alter the names of Aligarh Muslim University and Banaras Hindu University .he saya “The government has not made any decision to change the name of AMU and BHU. Watch this video for More details.
यूजीसी द्वारा वाराणसी के बीएचयू से हिंदू और अलीगढ़ के एएमयू से मुस्लिम शब्दों को हटाने की सिफारिश पर हाल ही में विराम लगा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इस तरह से शब्दों को हटाने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |